राहुल गांधी भी करेंगे जनता से बात, लेकिन ‘मन की बात’ नहीं ‘काम की बात’
February 25, 2018
नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अब जनता से बात करेंगे , लेकिन उनके बात करने मे एक बड़ा अंतर यह होगा कि वह जनता से अपने ‘मन की बात’ नहीं ‘ बल्कि जनता के काम की बात’ करेंगे. यह बात राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के बेलगांव में अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत एक जनसभा को संबोधित करते हुए की.
राहुल गांधी ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी मींस बिजनेस’. अगर आपको ‘काम की बात’ सुननी हो, ‘मन की बात’ नहीं तो हमारी बात सुनो. उन्होने कहा कि हम अपने ‘मन की बात’ नहीं करते हैं. हम आपके ‘काम की बात’ करते हैं. हम आपके लिए काम करते हैं और हम कांग्रेस के लोग आम जनता के लिए हमेशा काम करते रहेंगे.
कर्नाटक चुनाव में पहले ही राहुल गांधी ने सभी वरिष्ठ नेताओं को बता दिया है कि वह केवल विकास की बात करेंगे, अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की बात करेंगे ना कि बीजेपी की तरह अपने विरोधियों पर निजी टिप्पणियां करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक सोची-समझी रणनीति के तहत कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों से अब ‘काम की बात’ करेंगे. कांग्रेस के नेता लोगों को यह भी बताएंगे कि वो कौन-कौन से कार्य हैं, जो कांग्रेस ने किए हैं लेकिन बीजेपी उसे अपना कार्य बताकर श्रेय ले रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सलाह दी गई है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ को अब ‘काम की बात’ से टक्कर दी जाएगी.