देखिए चर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी के साथ क्या हुआ…
January 3, 2019
लखनऊ, राजधानी लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपी सिपाही संदीप और प्रशांत को दोषी बताया गया था। जिसमें सिपाही संदीप पर सिर्फ मारपीट का आरोप तय हुआ था। लेकिन अब सिपाही संदीप को जमानत दे दी गई । आरोपी प्रशांत अभी भी पुलिस की गिरफ्त में है। चार्जशीट में संदीप पर मारपीट का आरोप है। उसे विवेक तिवारी की हत्या के आरोप में शामिल नहीं किया गया था।
विवेक तिवारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी प्रशांत के साथ मौजूद रहे सिपाही संदीप को जमानत मिल गयी है। जमानत की अर्जी मंजूर होते ही संदीप के घर में जश्न जैसा माहौल है। संदीप के खिलाफ विवेक की सहकर्मी सना से मारपीट के आरोप में चार्जशीट दाखिल हुई थी। साक्ष्य संकलन और सना के बयान से यह बात स्पष्ट हुई है कि संदीप बाइक पर पीछे बैठा था। प्रशांत के विवेक की कार के पास पहुंचने पर वह गाड़ी से उतरा था। संदीप ने प्रशांत को गोली मारने अथवा फायरिंग के लिए उकसाया नहीं था। यही नहीं संदीप और प्रशांत पहली बार एक साथ ड्यूटी भी कर रहे थे।
कुछ दिन पहले एसआईटी की रिपोर्ट आने पर ये बात साफ हो गयी थी इस विवेक तिवारी की हत्या में संदीप का कोई हाथ नहीं है। जिसके बाद उसकी रिहाई के भी आदेश दे दिए गए थे। कोर्ट के इस फैसले के बाद आरोपी सिपाही संदीप के पिता ने सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया था। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच के लिए यूपी सरकार के साथ यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया था।