मुंबई, वरिष्ठ आईपीएस अफसर हिमांशु राय ने खुदकुशी कर ली है। वे 1988 बैच के आईपीएस अफसर थे। वे महाराष्ट्र पुलिस में एडीजी (एस्टेबलिशमेंट) के पद पर थे। वे महाराष्ट्र एटीएस के चीफ भी रहे।
55 साल के हिमांशु रॉय लंबे वक्त से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। शुक्रवार सुबह उन्होंने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिमांशु रॉय ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से दिन में करीब 1 बजकर 40 मिनट पर खुद को गोली मारी है। घटना के वक्त घर में उनके अलावा उनकी पत्नी थी। उन्हें फौरन बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिमांशु रॉय को कैंसर था और वह स्टेरॉइड्स पर जिंदा थे। उनकी बीमारी फैलती ही जा रही थी, जिसकी वजह से वह पूरी तरह डिप्रेशन में चले गए थे और काफी परेशान रहने लगे थे। काफी इलाज के बाद भी उनके सेहत में कोई सुधार नहीं आ रहा था।
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में भी हिमांशु रॉय की टीम ने बड़ा काम किया था। बिंदु दारा सिंह और मैयप्पन की गिरफ्तारी भी की थी। दाऊद के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर आरिफ पर गोली चलाने के मामले, जर्नलिस्ट जे डे मर्डर केस और लैला खान हत्याकांड जैसे चर्चित मामलों की जांच भी हिमांशु रॉय ने ही की थी।