रोजमर्रा की वस्तुओं को दोगुने दाम पर बेंच रहे, दुकानदार हुये गिरफ्तार
March 26, 2020
arest
प्रयागराज, कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में 21 दिनों के लाकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी करने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लॉकड़ाउन की घोषणा के बाद बुधवार को रोजमर्रा की वस्तुओं की तेजी से बढी मांग के बीच आटा, चावल, दाल, तेल और चीनी को खुदरा मूल्य से दो गुने मूल्यों पर बेचा जाने लगा। उपभोक़्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की।
मुठ्ठीगंज में रामभवन चौराहा के पास राजू केसरवानी पर आरोप था कि उसने 50 किग्रा आटा की निर्धारित कीमत से 600 रूपये अधिक वसूले वहीं बैरहना स्थित परचून व्यवसायी मोहम्मद अकबर को आवश्यक सामानों को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य की उपभोक्ताओं ने अधिकारियों को पर्ची दिखाया। पुलिस ने दोनो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया।