ITR भरने वालों को मिली बड़ी राहत,सरकार ने किया ये काम….
July 27, 2018
नई दिल्ली, आयकर रिटर्न भरने वालों के लिए अच्छी खबर है.अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख नजदीक आने से चिंताओं में डूबे हुए हैं, तो निश्चिंत रहिए. आय कर विभाग ने आईटीआर भरने की डेडलाइन एक महीने और बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने आईटीआर भरने के लिए 31 अगस्त तक समय दे दिया है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की आखिरी तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. पहले इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी. नए आयकर रिटर्न फॉर्म को अप्रैल के शुरू में अधिसूचित किया गया था.
ऐसे करदाताओं जिनके खातों का ऑडिट नहीं होना है, उन्हें अपना ई-आयकर रिटर्न 31 जुलाई तक भरना था. वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘इस मामले पर विचार के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस श्रेणी के करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है.