महानायक’ अमिताभ बच्चन के फैंस को मिलेगा बड़ा तोहफा
March 23, 2020
मुंबई, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर फिर से शहंशाह का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
वर्ष 1988 में प्रदर्शित टीनू आनंद निर्देशित शहंशाह में अमिताभ बच्चन ,मीनाक्षी शेषाद्री और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म की कहानी जया बच्चन ने इंदर राज आनंद के साथ मिलकर लिखी थी। शहंशाह में अमिताभ ने टाइटिल किरदार निभाया था। फिल्म का डायॅलोग रिश्ते में तुम्हारे बाप लगते हैं. नाम है शहंशाह आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय है।
चर्चा है कि टीनू आनंद फिर से शहंशाह बनाने का विचार कर रहे हैं। फिल्म में इस बार भी अमिताभ बच्चन टाइटल रोल निभाएंगे। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।