Breaking News

2000 रुपये के नोट बंद होने का मामला संसद पहुंचा, सरकार ने दिया ये बयान

नई दिल्ली, क्या  2000 रुपये के नोट बंद हो रहे हैं? यह मामला संसद तक पहुंच गया और आखिरकार सरकार को इस पर सफाई देनी पड़ी है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कि 31 दिसंबर के बाद 2000 रुपये के नोट बंद होने जा रहे हैं.  वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि दो हजार रुपये का नोट बंद हो जाएंगे और उसके बदल फिर 1000 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे.

सरकार ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि 2,000 रूपए के नोट बंद होने जा रहे हैं.

यात्रियों से भरा विमान हुआ लापता…..

फिर आपस में लड़े जवान, एक अधिकारी समेत कई लोगो की मौत…

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान ऐसी अटकलों को खारिज करते हुए कहा, ”असली भावना अब बाहर आयी है। जो चिन्ता व्यक्त की गयी, मुझे लगता है कि आप ऐसी चिन्ता नहीं करिए.”

इससे पहले सपा के विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि 2,000 रुपये का नोट चलाए जाने से काला धन बढ़ा है. उन्होंने सवाल किया कि देश के लोगों में भ्रम है कि क्या 2,000 रुपये के नोट बन्द होने जा रहे हैं और उसकी जगह 1,000 रुपये के नोट चालू किए जा रहे हैं.

इस मंदिर की तर्ज पर बनेगा अयोध्या में राम मंदिर

इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,बढ़ेगा वेतन….

अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया में चल रही खबर को अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बाजार में 2000 रुपये के नोट मौजूदा समय में चल रहे हैं, आगे भी चलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि 2000 रुपये के नोट को बंद करने की अभी कोई जरूरत नहीं हैऔर न ही 1 हजार रुपये का नोट मार्केट में आने जा रहा है.

इसके अलावा करेंसी सर्कुलेशल के सवाल पर वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने सदन को बताया है कि मार्च, 2019 तक करंसी सर्कुलेशन 21 लाख करोड़ को पार कर गया है. इससे पहले मार्च 2018 में यह आंकड़ा करीब 18 लाख करोड़ था. वहीं मार्च 2017 में करंसी सर्कुलेशन करीब 13 लाख करोड़ था. जबकि नोटबंदी से ठीक पहले मार्च 2016 में इकोनॉमी में करंसी सर्कुलेशन करीब 16.41 लाख करोड़ था.

पापा बन गए कॉमेडियन कपिल शर्मा, घर आई नन्‍ही परी

फिल्म पानीपत के विरोध मे, ब्राह्मण महासभा भी उतरी विरोध में

आमिर खान की बेटी का लेटेस्ट हॉट फोटो शूट का अनोखा अंदाज 

सपना चौधरी ने घूंघट की आड़ में लगाएं जबरदस्त ठुमके

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए लापता,लगे पोस्टर……

ये मोबाईल कंपनियां, एक दिसंबर से बढ़ायेगें टैरिफ

अब सरकारी कर्मचारियों को भी मुफ्त मिलेगा रसोई गैस कनेक्शन

प्रदूषण पर बच्चे ने लिखा ऐसा निबंध,सुनकर रह जाएंगे हैरान…