लखनऊ, कोरोना से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में मौजूद हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 92 है.
यह जानकारी प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मीडिया को दी है.
कोरोना फैलने से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण की हुयी कमी, पुन: उपयोग के निर्देश
उन्होंने बताया कि आगरा में 22 , गाजियाबाद में 13 , कानपुर में 12, वाराणसी में 4. शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर और बस्ती में तीन-तीन, फिरोजाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4. सीतापुर में 1 और राजधानी लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट हैं.
लखनऊ मे ये 12 हॉटस्पॉट हैं जो आज रात 12 बजे से सील हो जायेंगे-
भारत में 40 करोड़ मजदूरों के लिये बड़ा संकट, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट मे हुआ खुलासा
थाना कैंट मे मस्जिद अलीजान के आसपास का क्षेत्र ,
थाना वजीरगंज मे मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का क्षेत्र ,
थाना कैसरबाग मे फूलबाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र ,
थाना कैसरबाग मे नजरबाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र ,
थाना सआदतगंज मे मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का क्षेत्र ,
थाना तालकटोरा मे पीरबक्का मस्जिद के आसपास का क्षेत्र ,
थाना हसनगंज त्रिवेणी नगर मे खजूर वाली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र ,
थाना गुडंबा मे रजौली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र ,
उक्त 8 हाट स्पाटों के अतिरिक्त 4 छोटे हाट स्पाट हैं-