Breaking News

नही रहे ये वरिष्ठ पत्रकार,पीएम मोदी ने किया गहरा शोक व्यक्त

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को संवाद समित यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के पूर्व अंशकालिक पत्रकार (स्ट्रिंगर) ब्रह्म कांचिबोटला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय-अमेरिकी पत्रकार श्री ब्रह्म कांचिबोटला के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्हें उनके बेहतरीन काम और भारत और अमरीका को करीब लाने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं। शांति।”

उल्लेखनीय है कि 66 वर्षीय श्री कांचिबोटला का मंगलवार को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में कोरोना वायरस महामारी से निधन हो गया था। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के पांच दिन बाद उन्हें 28 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था हालत खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके परिवार में पत्नी अंजना, बेटी सिजाना और बेटा सुदामा हैं।

उन्होंने यूएनआई से पहले वित्तीय प्रकाशन मर्जर मार्केट्स में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया था। उन्होंने एक साप्ताहिक समाचार पत्र न्यू इंडिया टाइम्स के साथ भी काम किया था।