सिद्धार्थनगर, समाजवादी पार्टी के इस बड़े नेता को ये अहम जिम्मेदारी दी गई है. सपा ने सिद्धार्थनगर जिला इकाई की घोषणा कर दी है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक सपा नेता अजय कुमार चौधरी को 2007 से अब तक लगातार पांचवी बार अध्यक्ष नामित किया गया है. यह पूर्व विधान सभा अध्यक्ष के काफी करीबी है. उनके चुनाव की कमान भी अजय चौधरी ही देखते रहे है.
प्रदेश सपा अध्यक्ष की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अजय चौधरी को जिला अध्यक्ष नामित किया गया है तथा सपा नेता बिरेंद्र तिवारी, अनूप यादव व सरफ्रराज भ्रमर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा अफसर रिजवी पार्टी के महासचिव व बाल कृष्ण उर्फ बलई को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है.
इसके अलावा पुराने सपा नेता तौलेश्वर निषाद सहित तेज प्रताप सिंह, निरंकार सिंह, उदयभान तिवारी, अजय कुमार यादव, रामचन्दर चौरसिया, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, तुफैल अहमद, कृष्णनाथ यादव और हरिराम यादव को जिला सचिव मनोनीत किया है. सोनू यादव को कार्यकारिणी में जगह सपा के नौजवान नेता श्रीष प्रताप यादव उर्फ सोनू यादव को पहली बार कार्यकारिणी में स्थान मिला है.