Breaking News

यूपी मे स्वास्थ्य विभाग मे देर रात शीर्ष स्तर पर हुआ ये बड़ा फेरबदल

लखनऊ , यूपी मे स्वास्थ्य विभाग मे शीर्ष स्तर पर देर रात बड़ा फेरबदल हो गया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डा बद्री विशाल को कार्यमुक्त करते हुये विभाग का अतिरिक्त

प्रभार निदेशक (संक्रामक रोग) डा मिथिलेश चर्तुवेदी को सौंपा है।

कपड़े उतारने को लेकर युवराज सिंह का चौंकाने वाला खुलासा ?

प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने पत्र जारी कर डा चर्तुवेदी को अग्रिम आदेश तक अस्थायी व्यवस्था के तहत महानिदेशक परिवार कल्याण

का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

वहीं श्री प्रसाद ने डा बद्री विशाल को स्वत: कार्यमुक्त हाेकर प्रतीक्षारत रहने का निर्देश दिया है।

संशोधित आयकर रिटर्न फार्म इस समय होगा जारी, करदाता उठायें से लाभ ?