Breaking News

राजस्थान में आज 53 नये कोरोना संक्रमित आने के बाद हुई ये स्थिति ?

जयपुर,  राजस्थान में आज53 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद कुल संख्या 1282 पहुंच गयी तथा दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भरतपुर में 27 नये पाॅजिटिव के साथ कुल 70, कोटा में पांच नये संक्रमितों सहित 97, जयपुर मे तीन नये संक्रमित मरीज सहित कुल 497, जोधपुर में दो नये केस के बाद कुल संक्रमित 156, नागौर में 12 नये पाॅजिटिव, तथा अजमेर में दो तथा बांसवाडा, जैसलमेर में एक-एक नया कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आये हैं।

इन तीन राज्याें ने कोरोना मृतकों की संख्या मे की भारी वृद्धि, ये है राज्यवार स्थिति ?

चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर में सुभाष चैक निवासी 76 वर्षीय वृद्व एवं षास्त्री नगर के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी हैं। मृतक दोनों व्यक्ति यहां एमएमएस अस्पताल में भर्ती थे।

विभाग के अनुसार अब तक 47 हजार 197, सैंपल लिये गये जिसमें से 1282, पाॅजिटिव 39 हजार 092 नेगेटिव और 6823 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक इस वेष्विक महामारी से 19 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

कोरोना महामारी पर, नेशनल ज्योग्राफिक टीवी पर रविवार को विशेष कार्यक्रम