पोस्ट ऑफिस की ये शानदार स्कीम,बैंक से जल्दी पैसे होंगे डबल….
August 30, 2018
नयी दिल्ली ,ज्यादातर लोग आज भी सिर्फ बैंक में डिपाजिट करना सही समझते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ऐसा निवेश पोस्ट ऑफिस में भी कर सकते हैं. आपको जानकार थोड़ी हैरानी होगी कि पोस्ट ऑफिस में निवेश करना बैंक में निवेश करने से ज्यादा सिक्योर और बेहतर है. इसके साथ ही आपको पोस्ट ऑफिस से फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर बैंक के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है. एफडी की गई रकम डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत इंश्योर्ड होती है. अगर बैंक को किसी तरह का नुकसान होता है तो इस स्कीम के तहत जमाकर्ता को सिर्फ 1 लाख रुपये की राशि मिलती है, लेकिन पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट के साथ ऐसा नहीं है.
बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट की तर्ज पर पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम भी है. इसमें मिनिमम 200 रुपए से अकाउंट खुलवा सकते हैं. अधिकतम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है.इस स्कीम की खास बात है कि एक निवेशक कई अकाउंट खुलवा सकता है. यानी आपके पास अतिरिक्त पैसे हैं तो आप ज्यादा अकाउंट में पैसे निवेश कर अपना भविष्य ज्यादा सुरक्षित कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेश के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में ही खाता खुलवाएं. इसके अलावा केंद्र सरकार ने पब्लिक सेक्टर के सभी बैंकों और एचडीएफसी, एक्सिस और आईसीआईसीआई जैसे प्राइवेट बैंकों को भी इन अकाउंट्स को खोलने की मंजूरी दी है.
पोस्ट ऑफिस में 1 साल की एफदी करने पर 6.6% ब्याज मिलेगा, 2 साल में 6.7% ब्याज मिलेगा, 3 साल में 6.9% ब्याज मिलेगा, 5 साल में 7.4% ब्याज मिलेगा. इसमें डिपॉजिट अमाउंट पर क्वार्टली कंपाउंडेड इंटरेस्ट कैलकुलेट किया जाता है जो सालाना आधार पर पे किया जाता है.
टाइम डिपॉजिट होल्डर एमरजेंसी में अपना फंड मेच्योरिटी से पहले वापस पा सकता है. हालांकि इसके लिए अकाउंट में पहला डिपॉजिट किए हुए 6 माह पूरे होने चाहिए. अगर आपने 1 साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए अकाउंट खुलवाया है लेकिन 6 माह बाद लेकिन 1 साल के पहले ही विद्ड्रॉल करते हैं तो डिपॉजिट पर पोस्ट ऑफिस की सेविंग अकाउंट की बेसिक इंटरेस्ट के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. एक साल के बाद लेकिन मेच्योरिटी से पहले विद्ड्रॉल करने पर की डेट तक जितने साल और महीने पूरे हो गए हैं उस पर तय ब्याज दर से 2 फीसदी तक कम इंटरेस्ट रेट देकर पूरा फंड मिल जाएगा.
टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर 7.4 फीसदी तक है जो बैंक एफडी से ज्यादा है.
इसमें निवेश की कोई अधिकतम राशि तय नहीं है, वहीं 200 रुपए से शुरूआत हो जाती है.
इस स्कीम में 5 साल के लिए किया गया निवेश टैक्स बेनेफिट के लिए एलिजिबल होता है और इनकम टैक्स एक्ट 1961 के Section 80C के अंतर्गत छूट ली जा सकती है.
गवर्नमेंट डिपॉजिट होने की वजह से कोई रिस्क नहीं रहता है.
आप अकाउंट को सिक्योरिटी के रूप में रखकर इसके बदले लोन भी ले सकते हैं.
अगर अपने डिपॉजिट पर मिलने वाले सालाना ब्याज की निकासी नहीं करना चाहते हैं तो फिर आप उस रकम को अपने बचत खाते में ट्रांसफर करा सकते हें. ऐसा तभी होगा, जब निवेश की समय सीमा 2,3 या 5 साल हो.
आप अपने सालाना ब्याज को रिकरिंग डिपॉजिट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपकी आरडी 5 साल के लिए हो.