रबात, उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को के राजा मोहम्मद छठवें ने देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रसार को देखते हुए जेलों में बंद 5654 कैदियों को माफी देने और उन्हें जेल से रिहा करने का निर्णय लिया है।
न्याय मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मैप न्यूज एजेंसी ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि राजा ने इन कैदियों को जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में बचाने के लिए यह निर्णय लिया है। मंत्रालय के बयान के अनुसार जिन कैदियों को रिहाई मिलेगी उनका चयन उम्र, स्वास्थ्य, जेल में बिताई गई समयावधि और अच्छे बर्ताव के आधार पर किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मोरक्को में भी आपातकाल घोषित किया गया है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अबतक 950 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 66 लोगों की मौत हो चुकी है।