UP TET 2018 का परीक्षा का रिजल्ट घोषित,यहां से करें डाउनलोड
December 5, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश शिक्षक अर्हता परीक्षा यानी टीईटी 2018 प्राथमिक का रिजल्ट कल देर रात घोषित कर दिया गया. परीक्षा में शामिल कुल 1101645 परीक्षार्थियों में 366285 पास हुए. इस प्रकार कुल 33 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परिणाम 5 दिसंबर को दोपहर बाद वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर देखने के साथ उसका प्रिंट ले सकते हैं. सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि वेबसाइट पर परीक्षाफल 7 जनवरी 2019 तक देख सकते हैं.
बता दें कि इस बार टीईटी 2018 में 93.8 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. प्राथमिक स्तर में 91.1 प्रतिशत जबकि उच्च प्राथमिक स्तर में 93.22 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.