यूपी कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष जितिन प्रसाद हो सकते हैं. सूत्रों का मानना है कि पार्टी हाईकमान जितिन प्रसाद के नाम की घोषणा जल्द ही कर सकता है. जितिन प्रसाद की पहचान सांगठनिक कौशल वाले नेता के रूप में है. बड़ी बात ये भी है कि प्रसाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी समझे जाते हैं. हालांकि इस पर अभी पार्टी की मुहर नहीं लगी है. पार्टी मुस्लिम-ब्राह्मण वोट साधने के लिए जितिन प्रसाद को राज्य कांग्रेस का नया प्रमुख बना सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, यूपी कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष कोई ‘ब्राह्मण चेहरा’ होगा. इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व सांसद राजेश मिश्र और पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी का नाम चर्चा में है. यही नहीं, यह भी चर्चा है कि एक अध्यक्ष और चार उपाध्यक्षों की तैनाती एक साथ कांग्रेस करेगी. चारों उपाध्यक्षों को अलग-अलग क्षेत्रों का प्रभार दिया जाएगा.
इससे पहले मार्च में हुए कांग्रेस के अधिवेशन के बाद यूपी कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा था कि 2019 लोकसभा चुनावों को देखते हुए सभी की भूमिका बदलनी चाहिए. इसके बाद राज बब्बर के इस्तीफे की खबरें भी मीडिया में आई थीं.
राजबब्बर ने कहा था कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है. राज्यसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में लखनऊ पहुंचे राजबब्बर ने साफ किया कि उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है. राजबब्बर ने कहा कि पता नहीं क्यों इस तरह की अफवाह फैलाई गई. चाहे जो भी मामला हम सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं.