प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों समूचे देश में 21 दिन के पूर्ण लाॅकडाउन का निर्णय लिया
March 24, 2020
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दुनिया में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से निर्णायक लड़ाई के लिए सरकार ने आज आधी रात से समूचे देश में 21 दिन के लाॅकडाउन का निर्णय लिया है।
यह बड़ा निर्णय लेने के पीछे एक बड़ा कारण है। क्योंकि इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने का यही एक मात्र रास्ता है।
घर में बन्द रहकर ही कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से निबटा जा सकता है और यही एक मात्र तरीका है।
पीएम मोदी ने आज रात अपने सम्बोधन में लोगों से अलग-थलग रहकर इससे बचने का आह्वान किया और आज रात से पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को यहां तक कि प्रधानमंत्री को भी अलग-थलग रहना है। अगर हम लापरवाही करते रहे गये तो बहुत बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को यहां तक कि प्रधानमंत्री को भी अलग-थलग रहना है। अगर हम लापरवाही करते रहे, तो बहुत बड़ा नुकसान होगा।
एक सप्ताह में दूसरी बार आज रात राष्ट्र के नाम संबोधन में , प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित अन्य देशों के अनुभव और विशेषज्ञों की राय के आधार पर ही यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन आज आधी रात से शुरू होकर अगले 21 दिन तक लागू रहेगा और इस दौरान प्रत्येक देशवासी को अपने घर में ही रहना है और यह मानकर चलना है कि उसे अपने घर के दरवाजे के बाहर खिंची लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि लोगों की छोटी सी लापरवाही उनके, उसके परिवार और समूचे देश को गंभीर खतरे में डाल सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाने के लिए देशवासियों को मंगलवार को धन्यवाद दिया ।