योगी सरकार ने अखिलेश यादव की इस बड़ी योजना को किया बंद…..
July 20, 2018
लखनऊ ,उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने समावजादी पार्टी सरकार द्वारा चलाई गयी इस बहुप्रतीक्षित योजना को बंद कर दिया है। बीजेपी की सरकार आने के बाद अखिलेश सरकार की कई योजनाएं बंद कर दी गई हैं। अब बेरोजगारी भद्दा भी बंद योजनाओं में शामिल हो गई है।
योगी सरकार ने समावजादी पार्टी सरकार द्वारा चलाई गयी बेरोजगारी भत्तायोजना को रोक दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में योजना के अप्रासंगिक होने की वजह से इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। पिछली सरकार में अखिलेश की बेरोजगारी भत्ता योजना चर्चा का विषय थी।
अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2014-15 से चलन में नहीं होने के कारण बेरोजगारी भत्ता योजना को समाप्त करने का फैसला लिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में एसपी ने अपने घोषणा पत्र में नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। इसी वादे को पूरा करने के लिए 2012-13 में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के बजट में उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए टोकन मनी का प्रावधान भी किया गया था।
प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्रा ने बताया कि राज्यपाल राम नाईक की मंजूरी के बाद बेरोजगारी भत्ता योजना बंद करने का शासनादेश जारी कर दिया गया था। जारी शासनादेश में कहा गया है कि 14 मई को हुई विभाग की समीक्षा बैठक में पाया गया कि 2014-15 के बाद से प्रचलन में न होने के कारण यह योजना अप्राससंगिक हो गई है।
लोकसभा मे पप्पू यादव बोले- मेरे व्यवहार में बिहार की 11 करोड़ जनता की पीड़ा समाहित है