योगी के मंत्री ने मायावती के बयान का किया समर्थन, कहा बीजेपी आरक्षण खत्म कर रही है….
May 9, 2018
वाराणसी ,योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने बहुजन समाजपार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा दिए गये बयान का समर्थन किया है. योगी के मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है.
यूपी से बाहर भी सपा बढायेगी अपनी ताकत, इन राज्यों मे लड़ेगी चुनाव, तैयारियों में जुटी टीम अखिलेश
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा की बसपा प्रमुख जो कह रही हैं कि आरक्षण खत्म करने की साजिश हो रही है, वह शत प्रतिशत सही हैं. अगर नहीं है तो मौजूदा सरकार 27 प्रतिशत आरक्षण का विभाजन क्यों नहीं करती और उसका हिस्सा क्यों नहीं देते सबको. पिछड़ा, अति पिछड़ा, सर्वाधिक पिछड़ा, दलित, अति दलित, महा दलित कर के क्यों नहीं देते हैं आरक्षण.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा की मायावती का कहना है कि संविधान बदलने से दलित विरोधी छवि भारतीय जनता पार्टी की नहीं बदलेगी, बिलकुल सही है, अगर सही नहीं होता तो ये दूसरे रास्ते से आरक्षण विभागवार क्यों कर रहे हैं. ऐसा कोई प्रावधान नहीं है तो बैठकर कानून क्यों बनाया गया. उन्होने कहा की मजबूत सरकार रहती है तो मजबूती से गरीबों का गला दबाती है और कमजोर सरकार कमजोरी से गला दबाती है. बनारस में 26 थानें में से 21 में सवर्ण हैं. चंदौली में 16 थाने हैं 13 पर सवर्ण हैं. जौनपुर में 26 थानें हैं वहा 22 पर सवर्ण हैं. गाजीपुर में 26 थानें हैं उसमे से 22 पर सवर्ण हैं, तो ये क्या है, ये गला दबाना नहीं है.
आज सुबह वाराणसी पहुंचे सूबे के कैबिनेट मिनिस्टर ओमप्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस में कहा कि मौजूदा सरकार अपने चुनावी वादों को भूल कर आरक्षण को समाप्त करने पर लगी है. उन्होंने कहा की आज देश में सभी गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक के हित के लिए बात तो करते हैं, मगर काम नहीं करते. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भाजपा ने सरकार बनने के बाद पिछड़ों को अधिकार देने की बात कही थी, मगर यहा तो पिछले दरवाजे से आरक्षण को खत्म करने की साजिश हो रही है.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा की जब दलित गरीबों और पिछड़ों का मुद्दा आता है. उनको हिस्सा दिलाने की बात आती है, तो कोई न कोई जिन्न बाहर आ जाता है और उसपर सब चर्चा करते हैं। गरीबों पर चर्चा क्यों नहीं करते. उनकी बेरोजगारी पर चर्चा क्यों नहीं करते. उनकी पढ़ाई पर चर्चा क्यों नहीं करते. शराब बंदी पर बात क्यों नहीं करते हैं. जो लगो गरीब विरोधी हैं वो लोग ऐसा जिन्न बनाकर रखते हैं और समय समय पर निकालते हैं ताकि गरीबों की बात नहीं हो सके. उन्होंने कहा की जिन्ना महापुरुष नहीं है, क्योंकि अगर ऐसा होता तो वो पकिस्तान अलग नहीं कराते.