नई दिल्ली, वॉट्सऐप दुनिया में करीब डेढ़ अरब लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सऐप हमेशा अपने यूज़र की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए नए-नए फीचर लॉन्च करता रहता है, मगर अब भी कई यूज़र्स ऐसे होंगे जिन्हें वॉट्सऐप के सारे फीचर्स के बारे में नहीं पता होगा.
वॉट्सऐप पर हम सब ने कभी ना कभी तो स्टेटस में स्टोरी लगाई ही होगी, मगर आपको शायद ही पता होगा कि वॉट्सऐप पर किसी भी वीडियो को ऑडियो में भी कनवर्ट किया जा सकता है. जी हां हैक्स क्वीन की इस वीडियो में बताया जा रहा है कि कैसे आप वीडियो फाइस को वॉट्सऐप में ही ऑडियो में कनवर्ट कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप के स्टेटस सेक्शन में जाएं. अब को स्टोरी लगाने वाले प्लस साइन पर टैप करें और फोन में मौजूद कोई भी वीडियो सेलेक्ट कर लें जिसे आप ऑडियो में बदलना चाहते हैं. जैसे ही वीडियो आपके सामने वॉट्सऐप में खुल जाए, आप जिए गए Pencil टूल पर जाएं. यहां कोई भी कलर सेलेक्ट करें और दो उंगलियों से वीडियो पर टैप करें. अब आपकी वीडियो ऑडियो में बदल जाएगी. इसे आसानी से समझने के लिए वीडियो में पूरा प्रोसेस देखें.