अखिलेश यादव ने पिछडी जातियो के कल्याण को लेकर किया बड़ा वादा…
January 30, 2018
इटावा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछडी जातियो के कल्याण को लेकर बड़ा वादा किया है। उन्होने कहा कि अबकी बार उत्तर प्रदेश मे हमारी सरकार आती है तो हम ये वादा जरूर पूरा करेंगे।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अबकी बार उत्तर प्रदेश मे हमारी सरकार आती है तो पिछडी जातियो में बहुत सी अतिपिछड़ी जातियों को मुख्य धारा में जोड़ने के काम करेंगे। उन्होने कहा कि अतिपिछड़ी जातियों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिये वह उन्हे आवास, रोज़गार और पेंशन देंगे।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी देश को अपने हिसाब से चलाना चाहती है।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने देश को जाति और धर्म के नाम पर बांट दिया है। देश संविधान के हिसाब से चलता है। भाजपा के लोग संविधान के हिसाब से नहीं, अपने हिसाब से देश चलाना चाहते हैं।
किसानो की बर्बादी की चर्चा करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में आलू किसान बर्बाद हो गए। उन्होने कहा कि आलू किसानों के खिलाफ सरकार आतंकवादियों की तरह पेश आ रही है। उन्होने कहा कि योगी सरकार जानबूझ कर उनके कार्यकाल मे शुरू कराई गई योजनाओ को ठप कर नाइंसाफी करने मे लगी हुई है।
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती तो कासगंज की घटना न होती। भाजपा देश में भेदभाव पैदा कर अलगाव के जरिये बंटवारा करने में जुटी हुई है। भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाकर जनता को धोखा दिया गया है। उन्होने कहा कि सपा ने हमेशा नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम किया है। भाजपा की सरकार में कोई ऐसा काम नही हुआ है जिससे युवको को रोजगार मिल सके। इसे प्रदेश का दुर्भाग्य नही तो और क्या कहेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी हर जनसभा मे कह रहे थे कि सरकार बनने पर बेराजगारो को नौकरी देंगे लेकिन आज चार साल हो गये है आज तक कितनों को नौकरी मिली। सपा अध्यक्ष ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे है कि नौकरी के लिये सरकार की तरफ मत देखो। नौजवान नौकरी के लिये सरकार की तरफ नही देखेंगे तो कहां जायेंगे।