Breaking News

अखिलेश यादव ने जारी किया सपा का घोषणा पत्र, किये ये वादे?

लखनऊ, यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी किया।

सपा गठबंधन के नेता अखिलेश यादव को ममता बनर्जी ने दिया जीत का मंत्र, किया बड़ा खुलासा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुये जनता से कई महत्वपूर्ण वादे किये। समाजवादी पार्टी  ने अपने घोषणा पत्र को समाजवादी वचन पत्र नाम दिया है। घोषणापत्र में किए गये वादों का एलान करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सभी फसलों के लिए एमएसपी दी जाएगी।  साथ ही 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा।  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने प्रेस कांफ्रेंस कर  समाजवादी वचन पत्र के मुख्य बिंदु पढ़े।

जानिए यूपी के लिए बीजेपी के वादों के पिटारे में क्या है..? घोषणापत्र जारी

समाजवादी वचन पत्र की मुख्य बातें इसप्रकार हैं-

12वीं पास बच्चों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा.

300 यूनिट बिजली घरेलू इस्तेमाल के लिए फ्री में दी जाएगी.

सभी बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष दो सिलेंडर मुफ्त.

दो पहिया वाहन मालिक को एक लीटर पेट्रोल (प्रति माह)

ऑटो चालकों को तीन लीटर तेल (प्रति माह), सीएनजी

अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनेगा.

1090 को मजबूत किया जाएगा, ईमेल और वॉट्सएप से एफआईआर.

लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा

समाजवादी पेंशन योजना की शुरुआत (प्रतिवर्ष 18,000)

समाजवादी कैंटिन (10 रुपए में समाजवादी थाली)

किराना स्टोर की स्थापना

मजदूरों के लिए टॉल फ्री नंबर की स्थापना

सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ (2005 से पहले की योजना को लागू करेंगे)

किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा ऋण मुक्ति कानून बनेगा किसानों को 2025 तक ऋण मुक्त.

लघु एवं सीमांत किसान को दो बोरी डीएपी, पांच बोरिया यूरिया.

सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली.

ब्याज मुक्त ऋण.

किसान आंदोलन में शहीदों को 25 लाख प्रत्येक, किसानों के लिए स्मारक

सभी फसलों के लिए एमएसपी.

गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान. 

2 एकड़ से कम खेती वाले को खाद मुफ्त. 

किसान आंदोलन में दौरान शहीद के परिजनों को 25 लाख.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक लाख करोड़ का आवंटन

किसान बाजार नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा

सभी मंडलों में स्थानीय फसलों के लिए फूड प्रोसेसिंग कलस्टर

100 प्रतिशत खेतों तक सिंचाई योजना का विस्तार

पशुपालन के लिए कामधेनु योजना की शुरुआत

ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक खेती से जोड़ा जाएगा

किसान कल्याण आयोग हर साल सिफारिश देगा

ग्राम न्यायालय के जरिए भूमि विवाद का त्वरित निष्पादन

कृषि भूमि के स्थानांतरण के लिए स्टाम्प शुल्क में कटौती

भविष्य में किसके हाथों में होगी समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा ?

इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है और कई बड़े वादे जनता से किए।