अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर लगाया, सुपारी देने का गंभीर आरोप
October 10, 2017
सहारनपुर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों के एसपी तथा एसएसपी को फर्जी एनकाउंटर करने की सुपारी दे रखी है।
अखिलेश यादव सहारनपुर जनपद के ग्राम व कस्बा तीतरो में स्व0 चौधरी यषपाल सिंह के जयंती समारोह में भाग लेने के बाद विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब, लगातार जनता की आवाज उठाते रहे थे। वे विधायक, सांसद, मंत्री बने। उन्होंने सेवा का रास्ता दिखाया जिस पर हमें चलना है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सहारनपुर में एनकांउटर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इन दिनों जिलों के एसपी तथा एसएसपी को फर्जी एनकाउंटर करने की सुपारी दे रखी है।
सुमित गुर्जर एनकाउंटर का नाम लिए बिना ही अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तो हर जनपद के कप्तानों को फर्जी एनकाउंटर की सुपारी दे रखी है। जनता सब देख रही है, आने वाले वक्त में हिसाब लेगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की हालत बदतर है। व्यापारी लुट रहे हैं हत्याएं हो रही है। अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है। इनकाउंटर से समस्या हल नही होगी।
उन्होंने जनता से सन् 2019 में होने वाले चुनावों में भाजपा के ‘ओपियम‘ से सावधान रहने को कहा।अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी ही लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें जीतेंगे।