अगले हफ्ते बीसीसीआई को कानूनी नोटिस भेजेगा पीसीबी – नासिर

कराची,  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने से भारत के इनकार के कारण हुई हानि की क्षतिपूर्ति के लिये बीसीसीआई को अगले सप्ताह कानूनी नोटिस देगा। पीसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि बोर्ड के कानूनी सलाहकार सलमान नसीर ने कानूनी लड़ाई की तैयारी के लिये हाल ही में लंदन का दौरा किया।

उन्होंने कहा, वह मुआवजे का दावा करने की तैयारियों के लिये वहां गए थे। हमने बीसीसीआई अधिकारियों को पहले ही बता दिया है कि हम उनके खिलाफ मुआवजे का दावा ठोकेंगे। अधिकारी ने कहा कि मुआवजे का दावा उस राजस्व की भरपाई के लिये होगा जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला होने पर पाकिस्तान को मिलता।

अधिकारी ने कहा कि यदि बीसीसीआई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिये अपनी सरकार से मंजूरी नहीं मिलती तो यह पीसीबी की समस्या नहीं है चूंकि आईसीसी स्वतंत्र ईकाई है और इसके सदस्यों को एक दूसरे के साथ करार का सम्मान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने संचालन और राजस्व के वितरण के बिग थ्री माडल का विरोध नहीं किया था क्योंकि उसने भारत के साथ एमओयू पर करार किया था।

Related Articles

Back to top button