मुम्बई, योग गुरु बाबा रामदेव के प्रभाव से बालीवुड भी अछूता नही रहा. योग गुरु अब बालीवुड मे डेब्यू करने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, बाबा की पहली फिल्म 18 अगस्त को रिलीज हो रही है.
इस्तीफों की लगी झड़ी, सपा के बाद, अब बसपा एमएलएसी ने भी दिया इस्तीफा
मुलायम सिंह ने लोहिया ट्रस्ट से जोड़े, चार नये सदस्य
योग गुरु बाबा रामदेव ‘ये है इंडिया’ मूवी मे नजर आयेंगे. डीएलबी बैनर तले आ रही फिल्म ‘ये है इंडिया’ 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में गेवी चहल और डायना उप्पल लीड रोल में हैं. फिल्म को लोम हर्ष ने डायरेक्ट किया है. बाबाजी इस फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं और इसके प्रमोशन में भी मदद करेंगे. साथ ही फिल्म के गाने ‘सैंया-सैंया’ में भी नजर आने वाले हैं.
यूपी पुलिस मे सिपाही की भर्ती मे, योगी सरकार ने किया बड़ा परिवर्तन
चाचा के बाद अब भतीजा संभालेगा, देश के अगले मुख्य न्यायाधीश का पद ?
बालीवुड मे डेब्यू करने पर बाबा रामदेव की अपनी अलग सोंच है. उनका कहना है कि जिस देश ने करोड़ों वर्ष पहले वेद की ऋचाएं खोजी थीं उस देश के प्रति एक गलत नजरिया दुनिया के कुछ लोगों ने रखा है कि भारत गड़रियों का देश है, सपेरों का देश है. भारत अब भी पाषाण युग में जी रहा है.
मुलायम सिंह ने लोहिया ट्रस्ट की बैठक में, चार दिग्गजों को किया बाहर
पदोन्नति में आरक्षण के अध्यादेश को मिली मंजूरी
योग गुरु का कहना है कि लेकिन भारत अब बदल चुका है, आज भारत में पूरे विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता है.भारत के इस बदलते नजरिए को और भारत की इस बदलती हुई तस्वीर को ‘ये है इंडिया’ में दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए मैं इस अभियान से जुड़ा.
देखना है ‘बुरे वक्त’ में कितने लोग मेरे साथ हैं- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने यूं ही नहीं कहा, यूपी में बंदूकराज और गुजरात में पत्थरबाज-राजेंद्र चौधरी