Breaking News

तट पर खड़े इस क्रूज में कोरोना वायरस के 99 नये मामले

टोक्यो,  जापान में तट पर खड़े प्रिंसेज डायमंड क्रूज में साेमवार को कोरोना वायरस के 99 नये मामलों की पुष्टि की गई है। इस जहाज को योकोहामा में अलग रखा गया है।

द गार्डियन समाचार पत्र के अनुसार इसे मिलाकर कोरोना संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या अब बढ़कर 454 हो गई है और आज जो 99 नए मामले सामने आए हैं उन्हें लेकर यात्रियों में चिंता बढ़ गई है कि कहीं अन्य लोगों को संक्रमण न हो जाए।

यह जहाज याकोहामा में तीन फरवरी से खड़ा है और इसमें 340 अमेरिकी नागरिक भी थे और इनमें से सैंकड़ों अमेरिकियों को इसमें से निकाल लिया गया है। अमेरिकी नागरिकों को निकाले जाने की प्रकिया में 14 लोगों के पाजिटिव होने का पता चला था। चीन में इस बीमारी से 1770 लोगों की मौत हो गई है और संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 70548 हो गया है।