मुंबई, रिलायंस एंटरटेनमेंट की शैक्षिक पहल रिलायंस एजुकेशन ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर 175 सेकेंड की एक एनिमेशन फिल्म बनाई है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए अभियान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के समर्थन में बनाई गई है।
फिल्म जनजातीय कला के स्वरूप वरली के दिग्गज कलाकार समीर धर्माधिकारी के मार्गदर्शन में बनाई गई है। उन्होंने कहा, पारंपरिक कला और डिजिटल मीडिया अभिव्यक्ति का एक प्रभावी माध्यम है और यह एक सामाजिक कारण से इसका इस्तेमाल करने का प्रयास है। रिलांयस एजुकेशन के सीईओ अतुल वोहरा ने कहा, जब से प्रधानमंत्री ने हमारे देश की बागडोर संभाली है, तब से सकारात्मक बदलाव देखना खुशी की बात रही है।
उनकी पहल रचनात्मक, अर्थपूर्ण, स्थिर है। उनके बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी अच्छी मुहिम के लिए रिलायंस ग्रुप के रिलायंस एजुकेशन ने कुछ करने का फैसला किया। रिलायंस एजुकेशन के अध्यापकों और छात्रों ने इस संबंध में प्रोडक्शन मैनेजर विष्णु सालुंके के साथ काम किया और इस पहल के अंतर्गत एनिमेटेड फिल्म बनाई।