अब विद्यार्थियों ने ली, भाजपा के विरोध की शपथ, मचा हड़कंप
January 29, 2018
होशंगाबाद, भाजपा विरोध की छुटपुट घटनायें तो सामने आती रहीं हैं लेकिन ये पहली घटना है जब सामूहिक रूप से छात्र भाजपा का बड़े स्तर पर विरोध करने उतर आयें हैं। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी में गणतंत्र दिवस पर एक निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ध्वजारोहण के साथ ही शिक्षक ने विद्यार्थियों को केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी का विरोध करने की शपथ तक दिला दी।
इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप की स्थिति बन गयी। इटारसी के विजय लक्ष्मी आईटीआई में इस तरह की घटना सामने आयी है। विद्यार्थियों ने यह भी शपथ ली कि 24 घंटे के अंदर तीन लोगों को भाजपा का विरोध करने के लिए तैयार करेंगे और भाजपा का भ्रष्टाचार भी उजागर करेंगे।
गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के नीचे हुए इस शपथ समारोह का वीडियो वायरल होते ही जिला भाजपा में हड़कंप मच गया। शपथ लेते हुए बच्चों ने कहा की जब तक भाजपा ऑनलाइन परीक्षा बंद नहीं कर देती, तब तक वे भाजपा को बोट नहीं देंगे। ना ही किसी भाजपा कार्यकर्ता की मदद करेंगे।
दरअसल आईटीआई के विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। ऑनलाइन परीक्षा बच्चों की परेशानी बन गया है। दर्जनों शिकायत मुख्यमंत्री को की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। छात्रों का कहना है कि डिजिटल इंडिया का नारा गुजरात से आया है, लेकिन वहां ऑनलाइन परीक्षा शुरू क्यों नहीं की गयी। मध्यप्रदेश में ही क्यों।