Breaking News

अमित शाह के गांधीजी को चतुर बनिया कहने पर, क्या कहा मोरारी बापू ने…

गांधीनगर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के महात्मा गांधी को चतुर बनिया कहने को लेकर मचे राजनीतिक विवाद को श्समय और ऊर्जा की बर्बादीश् करार देते हुए गुजरात के प्रख्यात संत तथा रामकथा वाचक मोरारी बापू ने आज कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि स्वयं गांधीजी भी खुद को बनिया कहा करते थे।

सीएम योगी, गोरखनाथ मन्दिर में, योग प्रशिक्षण शिविर का करेंगे उद्घाटन-डाॅ0 चन्द्रजीत यादव

अखिलेश यादव की तस्वीर वाले बैग, गुजरात सरकार ने बांटे, जांच के आदेश

मोरारी बापू, जो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच भी लोकप्रिय हैंए ने आज पडोसी महाराष्ट्र के पंचगनी में रामकथा के दौरान श्री शाह का नाम लिया बिना कहा कि एक नेता ने गांधीजी को चतुर बनिया कह दिया है तो विवाद मच गया है। ऐसा कहने में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि स्वयं गांधीजी भी अपने आप को बनिया कहा करते थे और यहां तक कि उन्होंने अपनी आत्मकथा में भी ऐसे प्रसंगों का वर्णन किया है।

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के स्वास्थ्य में, तेजी से सुधार, लौटेंगे स्वदेश

योगी मंत्रिमंडल ने दी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, जानिये क्या हैं आपके फायदे के ?

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं गांधीजी की पत्नी कस्तूरबा भी उन्हें कभी कभी विनोदवश बनिया कहा करती थी। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इस प्रकरण को लेकर मचा विवाद समय और ऊर्जा की बर्बादी है। ज्ञातव्य है कि श्री शाह ने हाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि गांधीजी एक चतुर बनिया थे जिन्होंने आजादी के बाद कांग्रेस को समाप्त करने को कहा था।

यूपी मे एक हजार डाक्टरों की होगी भर्ती, जानिये कैसे ?

डाक्टरों की तबादला नीति को मिली मंजूरी, जानिये कौन डाक्टर अब कहां रह पायेगा ?