न्यूयॉर्क, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले संबोधन में ही कहा था कि कारोबार, कर, आव्रजन और विदेश मामलों पर लिया गया हर निर्णय अमेरिका के श्रमिकों और अमेरिका के परिवारों के फायदे के लिहाज से लिया जाएगा। ट्रंप ने कारोबारी जगत से आह्वान किया है कि वे अमेरिकी चीजों को खरीदें और अमेरिका के लोगों को ही रोजगार दें।
लेकिन द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, वाशिंगटन डीसी में ट्रंप के इंटरनेशनल होटल के कमरों में इस्तेमाल की जा रही एक-एक चीज अमेरिका के बाहर बनी है। टीवी सेट – मेक्सिको होटल के 263 गेस्ट रूम में सेमसंग टीवी सेट रखे हैं जो सीमावर्ती मेक्सिको के तिजुआना में बने हुए हैं। ट्रंप चुनाव प्रचार में मेक्सिको के लोगों को रेपिस्ट और हत्यारा तक कह चुके हैं, लेकिन वहीं के बने टीवी उनके होटल की शोभा बढ़ा रहे हैं। बेड पर लिनेन- इटली होटल के कमरों में बेड पर इटली का लिनेन बिछा है। यह भी विदेशी – लंदन की बनी कांसे से मढ़ी हुई बिन – चीन में बने हुए टॉवेल – कनाडा की टायलेटरीज – जर्मनी के कप – स्विट्जरलैंड का फ्रिज – ब्रिटेन में बने कांसे के टिशु बॉक्स कवर – बाथरूम एक्सेसरीज। सभी धर्म ग्रंथ उपलब्ध ट्रंप यूं तो मुस्लिमों और भारतीयों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कह रहे हैं लेकिन होटल के कमरों में सभी धर्म की सामग्री उपलब्ध है। इसमें गीता और कुरान के साथ अन्य धर्मो के ग्रंथ मौजूद हैं और ये होटल में ही मेहमान को उपलब्ध करा दिए जाते हैं।