अम्बेडकर-जयंती पर मूर्ति खंडित, 31 दलितों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
April 16, 2017
मेरठ, डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर किठौर के गांव गेसूपुर में हुए बवाल में पुलिस ने 31 दलितों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया, जबकि दूसरे पक्ष के महज चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद दर्जनों दलित समाज के लोगों ने बहुजन सशक्तिकरण संघ के बैनर तले शनिवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और इस मामले की मस्ट्रिेटीय जांच की मंाग की।
डीएम को दिए ज्ञापन में गेसूपुर गांव के दलितों ने दलितों के खिलाफ एक पक्षीय कार्यवाही करने पर इंस्पेक्टर किठौर को निलम्बिंत करने, खंडित की गई बाबा साहेब की मूर्ति को हटवाकर नई मूर्ति स्थापित करने, एक पक्षीय की गई कार्यवाही को निरस्त करने, गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल तैनात करने, पूरे मामले की मस्ट्रिेट से जांच कराने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व एसपी देहात पूरण सिंह, पूर्व सीओ इन्द्रपाल सिंह, एडवोकेट बाबू राम वर्मा, प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रताप लोहिया, डाॅ. देवेन्द्र सिंह, डाॅ. मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर पुलिस कार्यालय पर गांव के दर्जनों लोग हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे। उन्होंने दिए प्रार्थनापत्र में निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही सैकड़ों लोगों ने सवर्ण समाज व जाट समाज के खिलाफ प्रदर्शन करने की मांग की। एसएसपी जे. रविन्द्र पुंडीर ने इस मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।