Breaking News

आईएस को प्रोमोट करने के लिए युवक कर रहे, सोशल मीडिया का इस्तेमाल – एनआईए

niaनई दिल्ली,आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से कथित संपर्क के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन युवक आतंकवादी और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए फेसबुक और व्हाट्सएप्प जैसे सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल कर रहे थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस संबंध में दाखिल किए गए आरोपपत्र में यह दावा किया। आरोपपत्र में कहा गया है, आरोपियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल निवासी शेख अजरह-उल-इस्लाम:24ः, कर्नाटक के भटकल निवासी अदनान हसन (36) और महाराष्ट्र के मुम्बरा निवासी फरहान शेख (25) के रूप में हुई है।  इन आरोपियों को एनआईए ने 29 जनवरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया। इन्हें आईएसआईएस की विचारधारा को बढ़ावा देने, दूसरों को संगठन में शामिल होने के लिए उकसाने, निम्बुज, गूगल टॉक, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, स्काईप, व्कोंटाक्टे, किक, ट्विटर, हैंगआउट, स्नैपचौट, यू-ट्यूट, वाइबर, विकर, स्योरस्पॉट, गूगल ड्राइव और टेलीग्राम के जरिए आतंकवादी तथा राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कथित आरोप में गिरफ्तार किया गया। आधिकारिक  ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात से स्वदेश वापस भेजे जाने के बाद इन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। एजेंसी ने कहा, गिरफ्तारी के वक्त उनके कब्जे से जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में चार लैपटॉप, दो टैबलेट, सात मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, तीन एसडी कार्ड, दो पेनड्राइव और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। एनआईए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ये आरोपी संयुक्त अरब अमीरात और अन्य देशों में मौजूद अपने सहयोगियों की मदद से आईएसआईएस की गतिविधियों में भाग लेने के लिए सीरिया जाने के इच्छुक लोगों के लिए धन प्राप्त करने, एकत्र करने और उन्हें बांटने में भी सक्रिय रूप से शामिल थे। इसके लिए वेस्टर्न यूनियन सहित अन्य बैंकों का इस्तेमाल करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *