आखिर, सपा अध्यक्ष पद न छोड़ने का, अखिलेश यादव ने खोला राज ?
May 19, 2017
नई दिल्ली, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष का पद न छोड़ने का राज खोला. आज एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम ‘शिखर सम्मेलन’ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने, एक प्रश्न के उत्तर मे अध्यक्ष पद न छोड़ने की वजह बतायी.
समाजवादी पार्टी में मचे आपसी कलह के बारे में जब सवाल पूछा गया तो अखिलेश यादव ने कहा, ‘अब तो सरकार ही चली गई अब परिवार में क्यों झगड़ा करेंगे. जब उनसे कहा गया कि आपके छोटे भाई की बहू अर्पणा यादव, चाचा शिवपाल सिंह यादव बार- बार आपसे समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने के लिये कह रहें हैं और उन्हे याद दिलाया गया कि आपने स्वयं चुनाव बाद अध्यक्ष पद छोड़ने के लिये कहा था.
इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि हां, मैंने तो कहा था कि कोई चुनाव आयोग ना जाए अध्यक्ष पद तीन महीने में छोड़ दूंगा. लेकिन लोग माने नहीं और चुनाव आयोग तक चले गए. छोटे भाई की पत्नी अपर्णा से बात ना करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज कल मैं अपने आप से भी बात नहीं करता. उन्होंने आगे कहा कि मुझे औरंगजेब कहा गया, पीएम मोदी ने यहां तक कह दिया कि जो पिता का नहीं हुआ वो जनता का क्या होगा?’
कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि आदित्यनाथ योगी के शपथग्रहण समारोह में मंच पर मुलायम सिंह ने पीएम मोदी के कान में क्या कहा था? जवाब देते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि नेताजी ने मोदी जी के कान में कहा था कि मेरे बेटे से बचकर रहना.