Breaking News

आज के मुख्य समाचार

लखनऊ , 12 फरवरी 2018,  रात्रि आठ बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-

लखनऊ, दलित छात्र की नृशंस हत्या पर,  बहुजन समाज पार्टी  अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त बताते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासन में इलाहाबाद में दलित छात्र की हत्या कोई नई घटना नही है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बयान जारी कर कहा कि होनहार एलएलबी छात्र की हत्या पूरे दलित समाज के लिए बड़े दुख और चिंता की बात है। मायावती ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है।

नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पर तीखा हमला बोलते हुये कहा -‘शर्म आती है आप पर’। राहुल गांधी ने  सेना तैयार करने के मामले मे आरएसएस को भारतीय सेना से श्रेष्ठ बताने वाले बयान पर  ट्विटर पर इसे सेना और शहीदों का अपमान बताया है।

मुजफ्फरपुर, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक और विवादित बयान देकर पूरे देश को सकते मे ड़ाल दिया है. अबकी बार उन्होने सेना को निशाना बनाया है। इससे पहले भी वह आरक्षण को समाप्त करने की बात कर चुकें हैं जिस पर उनकी बड़ी किरकिरी हुई.

झांसी, केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता झांसी की सांसद साध्वी उमा भारती ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चौकाने वाला ऐलान किया है .  सांसद साध्वी उमा भारती ने अब चुनाव न लड़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने यह बात संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही. क्षेत्रीय सांसद उमा भारती ने संवाददाताओं से अपनी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा, ‘अब मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी, मगर पार्टी के लिए काम करती रहूंगी.

लखनऊ,   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी के कांग्रेस   प्रदेश अध्यक्ष  राजबब्बर ने आज एक पत्र लिखा है. गाजियाबाद में आन्दोलन कर रहे एक किसान मंगू खान की मौत मामले में राजबब्बर ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि किसान को शहीद का दर्जा दिया जाए, साथ ही मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए जाएं.  उन्होंने लिखा है कि गाजियाबाद में लोनी क्षेत्र के मंडोला गांव में जमीन अधिग्रहण के मुआवजे की मांग को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहे किसान मंगू खान की मौत एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.

नयी दिल्ली ,  केंद्रीय संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मीडिया से आह्वान किया कि वह निर्णय पर पहुंचने की प्रवृत्ति से बचे और साथ ही उन्होंने मीडिया ट्रायल को बढ़ावा देने के प्रति भी आगाह किया।  मनोज सिन्हा ने फेडरेशन आॅफ पीटीआई इम्प्लाइज यूनियन्स की वार्षिक आम बैठक में कल कहा कि लाेकतंत्र में मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। मीडिया किसी भी लोकतंत्र में चौथे स्तम्भ के रूप में कार्य करता है। उन्होंने मीडिया के समक्ष चुनौतिया विषय पर दिये गये संबोधन में मीडिया को आगाह किया कि उसे निर्णय पर पहुंचने से बचना चाहिए।

मस्कट,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान के सुल्तान कबूस से व्यापक स्तर पर चर्चा की और इस दौरान भारत और ओमान ने रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये।  तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में, दुबई से यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तान कबूस बिन साद अल साद के साथ प्रतिनिधि स्तर की वार्ता की अगुवाई की।

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल की स्थिति उस समय अजीब हो गयी जब उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछड़े वर्ग का बताने पर वैश्य समाज के लोग भड़क उठे। वैश्य समाज के कल्याण और भाईचारे के लिए आयोजित  अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में  पीएम नरेंद्र मोदी  और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जाति को लेकर अचानक बवाल खड़ा हो गया।