तिरुवनंतपुरम, केरल में संघ के एक नेता ने राज्य के मुख्यमंत्री पी. विजयन का सिर काटकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। उज्जैन के महानगर प्रचार प्रमुख कुंदन चंद्रावत ने वामपंथियों के खिलाफ बोलते हुए कहा कि वे 300 लोगों की हत्या का बदला जरूर लेंगे।
कुंदन चंद्रावत ने कहा, ‘ये समझता है कि हिंदुओं के खून में गौरव नहीं है शिवा जी, हिंदुओं के खून में ताकत नहीं है। मेरे पास इतनी संपत्ति है तभी घोषणा कर रहा हूं। एक करोड़ से ज्यादा कीमत का मकान है मेरे पास है, मैं वो मकान वो जायदाद उसके नाम कर दूंगा, कोई उस विजयन का सिर काटकर ला दे मेरे को। लोकतंत्र की हत्या करने का कोई हक नहीं है उसे।’ गुजरात दंगों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘भूल गए क्या गोधरा को? 56 मारे थे, 2000 कब्रिस्तान में चले गए। घुसा दिया उन्हें इसी हिंदू समाज ने धरती पर। और अब 300 प्रचारकों की हत्या करने वाले वामपंथियों को तीन लाख नरमुंडों की माला पहनाएंगे।’
चंद्रावत ने यह विवादास्पद बयान केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान कहीं। संघ के एक नेता के बयान पर केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि आरएसएस के लिए यह कोई नहीं बात नहीं है। उन्होंने अब तक कई लोगों के सिर काटे हैं। संघ हमें इधर-उधर की यात्रा करने से नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि आरएसएस कई स्थानों पर हत्या में शामिल रहा है। बयान को लेकर जब चंद्रावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मेरा निजी विचार है। मैंने यह विस्फोटक बयान ठीक वैसे ही दिया है जैसे भगत सिंह ने ब्रिटिश शासन पर बम फेंका था। उन्हें पता चलना चाहिए हिंदू सो नहीं रहे हैं।’
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि चंद्रावत की टिप्पणी से आतंकी संगठन के रूप में आरएसएस का असली रंग सामने आया है। येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजग सरकार की चुप्पी पर भी सवाल किया। माकपा पोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि सरकार की चुप्पी आरएसएस को इस तरह की निंदा योग्य धमकियों के लिए प्रोत्साहित करता है।