जकार्ता, अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रेस्टो की भारतीय महिला युगल जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में मिली हार के बाद शुक्रवार को इंडोनेशिया ओपन 2023 में भारत का सफर समाप्त हो गया।
जापान की युकी फुकुशीमा और सयाका हिरोता ने 44 मिनट चले महिला युगल क्वार्टरफाइनल में भारतीय जोड़ी को 21-13, 21-18 से मात दी।
इससे पूर्व, भारतीय युवा सनसनी लक्ष्य सेन क्वार्टरफाइनल में मेज़बान देश के जॉनथन क्रिस्टी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे। क्रिस्टी ने 62 मिनट चले पुरुष एकल मुकाबले में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए लक्ष्य को 15-21, 21-10, 21-13 से मात दी।
पहला गेम एकतरफा रूप से हारने के बाद अश्विनी-तनीषा ने दूसरे गेम में अपने जापानी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दी। जब स्कोर 17-17 पर बराबर था तब जापानी जोड़ी ने लगातार तीन पॉइंट स्कोर करके गेम पॉइंट हासिल किया। भारतीय युगल ने एक पॉइंट स्कोर करके मैच में वापसी करना चाही लेकिन यह सिर्फ उनकी हार के अंतर को कम कर सका।
दूसरी ओर, 21 वर्षीय लक्ष्य ने पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में अपनी ऊर्जा बचाते हुए जॉनथन को जीतने का मौका दिया।
जॉनथन ने तीसरे गेम में ब्रेक तक सिर्फ 11-9 की बढ़त ली थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने भारतीय प्रतिद्वंदी को ज्यादा मौके दिये बिना 21-13 से गेम और मैच दोनों जीत लिये।
तनीषा-अश्विनी और लक्ष्य की हार के साथ टूर्नामेंट में भारत का सफर समाप्त हो गया। एच एस प्रणय, किदांबी श्रीकांत और प्रियांशु राजावत पहले चरण में ही बाहर हो गये थे, जबकि सायना नेहवाल को दूसरे चरण में शिकस्त मिली थी। साइना नेहवाल और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।