इटावा, दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के भर्थना रेलवे स्टेशन के पास बुधवार और गुरूवार को रात्रि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दुघर्टनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गयी जब बीच ट्रैक पर दो सांड़ ट्रेन से टकरा गये।
भर्थना रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार रात्रि करीब एक बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही सुपर फास्ट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस भरथना स्टेशन के पास दो सांड़ों से टकरा गयी जिसके चलते ट्रेन का इंजन फेल हो गया और ट्रेन डाउन लाइन पर खड़ी हो गयी। हादसे के बाद पीछे आ रही ट्रेनों हमसफर एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस को लूपलाइन से धीमी गति से गुजारा गया।
लोकोपायलट ने इंजन फेल होने की जानकारी ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने तकनीकि टीम को मौके पर भेजा और धीरे ट्रेन को वापस रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन पर प्लेटफार्म नंबर दो पर लाया गया।
इस दौरान पीछे से आ रही रीवा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नई दिल्ली बनारस एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस व हमसफर एक्सप्रेस को लूपलाइन से होकर गुजारा गया। साम्हों स्टेशन से मालगाड़ी का इंजन भरथना लाया गया और उसको लगाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस को आगे रवाना किया गया।