मुंबई, महिला केंद्रित फिल्मों में अपने जबर्दस्त अभिनय से प्रशंसकों एवं आलोचकों की तारीफ बटोर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन इस बात से खुश हैं कि महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर ज्यादा फिल्में बनाई जा रही हैं और दर्शकों का सकारात्मक उत्साह मिल रहा है। डर्टी पिक्चर्स, कहानी और कहानी 2ः दुर्गा रानी सिंह जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से चर्चित हुईं अभिनेत्री चाहती हैं कि नए साल में महिलाओं को और ज्यादा अधिकार मिले।
विद्या ने कहा, कहानी 2 में मेरे काम के लिए जो तारीफे मिली हैं, मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं। यह बहुत बढ़िया है कि आज कई महिला केंद्रित फिल्में बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, जब मुझे लोग उसका श्रेय देते हैं तो अच्छा महसूस होता है। यह वक्त की बात है। मैं खुश और विनम्र हूं और चाहती हूं कि 2017 में महिलाओं को अधिक शक्ति मिले।
राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली विद्या महसूस करती हैं कि फिल्में समाज का दर्पण हैं और चूंकि महिलाएं जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कदम रख रही हैं, उसका सुनहरे पर्दे पर चित्रण किया जा रहा है। विद्या ने कहा, महिलाएं आज अपनी ही जिंदगी के केंद्र में हैं और यही बात बड़े पर्दे पर चित्रित की जा रही है। अतएव, ऐसी कहानियां लिखी जा रही हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात कि लोग ऐसी कहानियां देख रहे हैं। ऐसी फिल्मों की सफलता से ऐसी और फिल्में बनी हैं।