इन होटलों में खाना खाने पर मिल रहा है 50 प्रतिशत डिस्काउंट
April 18, 2019
नई दिल्ली,मौजूदा लोकसभा चुनाव में वोटिंग के लिए मतदाताओं को बढ़चढ़ कर भागीदारी के लिए निजी कंपनियां और कारोबारी भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के क्लेरियन होटल के अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को मतदाताओं को भोजन के बिल पर 50 फीसद की छूट देने की घोषणा की है।
यह छूट तमिलनाडु की 38 लोकसभा सीट और 18 विधानसभा सीटों पर मतदान करने वालों को मिलेगी। होटल के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ‘हम उन अतिथियों को 50 प्रतिशत छूट का लाभ देंगे, जो मतदान का प्रमाण दिखाएंगे। यह छूट नाश्ता, दोपहर के भोजन और रात के खाने पर मिलेगी।’
इतना ही नहीं उनके अनुसार कई मॉल के कुछ भोजनालयों के लिए छूट की पेशकश की गई है। यहां सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां करीब 5.8 करोड़ मतदाता लोकसभा के 822 और विधानसभा चुनाव के 269 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए पूरे देश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इन अभियान के द्वारा लोगों को नए-नए ऑफर दिए जा रहे है।
जिससे अधिक से अधिक लोग मतदान करें। इससे पहले यूपी के नोएडा में पहले चरण की वोटिंग में लोगों को खाने की थाली पर छूट दी गई थी। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को हैं और 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।