मुंबई, जाने-माने अभिनेता इरफान खान चिल्ड्रन्स फिल्म सोसायटी की तरफ से उनके गृहनगर में आयोजित राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का समर्थन करने के लिए मौजूद रहेंगे। यह महोत्सव मेक इन इंडिया विषय पर आधारित होगा। इरफान भारत में बच्चों के लिए अधिक फिल्में बनाए जाने का संदेश देना चाहते हैं। इरफान ने अपने बयान में कहा, वैश्विक स्तर पर बच्चों के लिए बड़ी मात्रा में फिल्में व कार्यक्रम बनाए जाते हैं, लेकिन भारत में इस संबंध में अच्छा-खासा अंतर दिखाई देता है। पीकू के अभिनेता को लगता है कि एक कलाकार के रूप में उनके लिए ऐसे प्रयासों व कार्यक्रमों को समर्थन देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभिनेता होने के नाते ज्यादा से ज्यादा ऐसे प्रयासों को समर्थन देना चाहिए और लोगों द्वारा ध्यान देने की उम्मीद करनी चाहिए, इस तरह से बच्चों पर आधारित कार्यक्रमों व फिल्मों को बढ़ावा मिलेगा। तीन दिवसीय यह महोत्सव आज से बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।