इस अस्पताल का निरीक्षण करने निकले डिप्टी सीएम

चित्रकूट, चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चल रहे प्रशिक्षण वर्ग शिविर के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को अचानक उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जिला चिकित्सालय पहुंच कर मरीजों से मिलने लगे। उनके औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया।

बृजेश पाठक ने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने लापरवाही मिलने पर डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए। अस्पताल की वायरिंग इधर-उधर फैली और खुली होने पर नाराजगी जताते हुए इसे तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने अस्पताल कैंपस में खड़ी एंबुलेंस को भी बारीकी से चेक किया मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button