उज्जैन, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 130 नए प्रकरण सामने आए हैं और एक की मौत हो गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 1247 सैंपल में से 130 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा उज्जैन शहर के हैं। जिले में अब तक 7148 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 5891 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।
उज्जैन निवासी 55 वर्षीय पुरुष की मौत के बाद जिले में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 115 हो गई और 1142 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अब तक दो लाख 05 हजार 887 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।