Breaking News

उत्तराखंड में हिमपात, ओलावृष्टि की चेतावनी…

देहरादून, मौसम विभाग ने बुधवार से अगले 36 घंटों में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात एवं कुछ मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने यहां कहा कि अगले 36 घंटों के दौरान मैदानी क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश के 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों खासतौर से पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर भारी से लेकर बहुत भारी हिमपात की भी आशंका है। सिंह ने कहा कि अधिकारियों को मौसम की स्थिति से अवगत करा दिया गया है तथा उन्हें इस संबंध में एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गयी है।