लखनऊ, सूबे के विभिन्न हिस्सों से बोर्ड परीक्षाओं के दौरान आ रही नकल की खबरों पर प्रदेश सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है। इसके तहत उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा एक्शन के मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कई जिलों से नकल की खबरों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और योजना भवन में सभी जिलाधिकारियों से इस बारे में फीडबैक लिया।
उप मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में चल रही परीक्षाओं का हाल जाना। उन्होंने नकल रहित परीक्षा और जिले के विकास के मुद्दे पर अधिकारियों से बात की और बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाते हुए बेहतर माहौल में सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पण्डा, एडीजी लॉ एण्ड आर्डर दलजीत चौधरी और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा जितेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। गौरतलब है उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के पास माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग का भी प्रभार है।