Breaking News

एकदिवसीय में विराट कोहली के नेतृत्व में खेल सकते हैं महेंद्र सिंह धौनी

kohli-dhoni-india-ausचेन्नई, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि लघु प्रारूप में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 2019 में होने वाले विश्व कप तक खेल जारी नहीं रख सकते तो उन्हें विराट कोहली को एकदिवसीय टीम की कमान भी सौंप देनी चाहिए। कोहली इस समय भारत की टेस्ट की कमान सफलतापूर्वक संभाले हुए हैं। आकाश ने  कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को 2017 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद धौनी के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए ताकि कोहली को दो साल का समय मिले। आकाश का मानना है कि धौनी को कोहली की कप्तानी में खेलने में किसी तरह को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

आकाश ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, हां, धौनी बेशक कोहली के नेतृत्व में खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, लेकिन इसका फैसला चयनकर्ताओं को 2017 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद लेना होगा। अगर वह धौनी को 2019 तक कप्तान के तौर पर नहीं देखते हैं तो कोहली को विश्व कप से दो साल पहले कप्तानी सौंपना सही होगा। उल्लेखनीय है कि धौनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में पहला टी-20 विश्व कप जीता था और फिर 2011 में 50 ओवरों का विश्व कप 28 साल बाद अपने नाम किया। धौनी की कप्तानी में ही भारत ने पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम का दर्जा भी हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *