एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के दफ्तर और घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने की छापे मारी

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के युवा नेता और एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के दफ्तर और घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापे मारी की है। विधान परिषद् सदस्य संतोष यादव के घर पर अचानक पड़े प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे से लखनऊ में हड़कंप मच गया है। छापे के पीछे की वजह पुराने नोटों से बांटी गयी कर्मचारियों की सैलरी मानी जा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, सभी कर्मचारियों को बंद हो चुके 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बांटे गए थे। जिसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कार्रवाई की है। अधिकारियों के साथ पुलिस की कई टीम जांच में जुटी है। अफसर संतोष यादव के दफ्तर और घर पर भी छानबीन कर रही हैं। कई टीमें संतोष यादव के घर और दफ्तर में कागजातों को खंगाल रही है।
संतोष यादव का अपना ग्रुप नाम से कंपनी है, जो यूपी के कई सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में मैन पावर सप्लाई का काम करती है। संतोष यादव ‘सनी’ बस्ती से समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं। उन्होने छात्र राजनीति से अपना कैरियर शुरू किया है और साफ सुथरी छवि के युवा नेता हैं।