लंदन, दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब का मानद सदस्य बनाया गया। वह इस सूची में शामिल होने वाले चौथे भारतीय हैं। लक्ष्मण से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली को एमसीसी की प्रतिष्ठित आजीवन सदस्यता दी गयी थी। हैदराबाद के कलात्मक बल्लेबाज 42 वर्षीय लक्ष्मण ने अपने करियर में 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले।
लक्ष्मण ने एमसीसी के बयान में कहा, ‘‘इस प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक क्रिकेट क्लब का सदस्य बनना बड़ा सम्मान है। ’’एमसीसी के सहायक सचिव जान स्टीफनसन ने कहा, ‘‘क्लब के एक मानद आजीवन सदस्य के रूप में वीवीएस लक्ष्मण का स्वागत करते हुए हमें खुशी है।’’ अपनी मैच विजेता और मैच बचाने वाली पारियों के लिये मशहूर लक्ष्मण ने 45-97 की औसत से 8,781 टेस्ट रन और 30-76 की औसत से 2,338 वनडे रन बनाये।