पुणे, पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन,उमेश यादव,ऑस्ट्रेलिया के लिए बने मुसीबत बने। तेज गेंदबाज उमेश यादव की कातिलाना गेंदबाजी ने 32 रन पर चार विकेट लिये।
उमेश यादव और स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन तथा रवींद्र जडेजा के दमदार प्रदर्शन से विश्व की नंबर एक टीम भारत ने अपना जलवा दिखाया।भारत ने आस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को नौ विकेट पर 256 रन पर थाम लिया।
उमेश यादव ने 32 रन पर चार विकेट, ऑफ स्पिनर अश्विन ने 59 रन पर दो विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने 74 रन पर दो विकेट और ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने 58 रन पर एक विकेट लेकर आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय को गलत साबित कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज यादव सबसे अधिक प्रभावशाली रहे। यादव ने वार्नर को बोल्ड कर ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा और फिर मैथ्यू वेड, स्टीव ओ कीफे तथा नाथन लियोन के विकेट झटके। यादव ने दूसरी बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में चार विकेट लिये हैं। उन्होंने जनवरी 2012 में पर्थ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 93 रन पर पांच विकेट लिये थे। कप्तान विराट कोहली का तीन स्पिनरों को इस मैच में उतारने का फैसला कामयाब रहा। अश्विन ने आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ और रेनशॉ के विकेट निकाले जबकि जडेजा ने हैंड्सकोंब और मिशेल मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जयंत यादव ने भी अपनी उपयोगिता साबित करते हुये शॉन मार्श को आउट किया। आस्ट्रेलिया ने 56 रन के अंतराल पर अपने सात विकेट गंवाए और दो विकेट पर 149 रन की सुखद स्थिति से उसका स्कोर नौ विकेट पर 205 रन हो गया। स्टार्क ने इसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम को संभाला और अपना नौवां अर्धशतक लगाने के साथ साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिये। स्टार्क ने अपने इस बेशकीमती अर्धशतक से आस्ट्रेलिया को 250 के पार भी पहुंचा दिया। दिन के 90 ओवर पूरे हो चुके थे लेकिन समय बाकी रहने के कारण आस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया गया तथा चार ओवर और खेले गये।