नई दिल्ली, कांग्रेस के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने भारी मतों से जीत हासिल की. अल्पेश गुजरात में पिछड़ा वर्ग के नेता के तौर पर उभरे हैं. उनकी छवि सामाजिक कार्यकर्ता की है.
अल्पेश ठाकोर ने राधनपुर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी को लगभग चौदह हजार वोटों से हरा दिया हैं. उन्होंने बीजेपी के लाविंगजी ठाकोर को हराया है. अल्पेश को 77 हजार जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 63 हजार वोट मिले हैं.
राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष के रूप मे शानदार ओपनिंग, कांग्रेस को मिला जबर्दस्त बहुमत
गुजरात ओबीसी एकता मंच के संयोजक ठाकोर की पिछड़ा वर्ग में जबर्दस्त अपील है. उन्होंने राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है. वो शराबबंदी के पक्षधर रहे हैं. गुजरात में करीब 50 फीसदी मतदाता पिछड़ा वर्ग से आते हैं. ऐसे में इस वर्ग के नेता किसी भी दल के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
अल्पेश ने पाटीदारों को आरक्षण दिए जाने की मांग का विरोध किया था. उन्होंने इसके समांतर आंदोलन भी चलाया था. अल्पेश ने अलग-अलग मंचों से गुजरात की हालत खराब होने की बात कही है. ओबीसी नेता अलपेश के कांग्रेस की ओर जाने से बीजेपी के लिए मुशिकल खड़ी हुई है.