Breaking News

कर्नाटक-हिमाचल होगा कांग्रेस मुक्त, गुजरात में फिर खिलेगा कमल: शाहनवाज हुसैन

shanawaz huissainनई दिल्ली, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में जबर्दस्त जीत से उत्साहित भाजपा ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पूवोर्त्तर के कुछ राज्यों में इस सफलता को दोहराने के लिए कमर कस लिया है। इसके लिए पार्टी की ओर से गुजरात को भाजपा युक्त और कर्नाटक व हिमाचल प्रदेश को कांग्रेस मुक्त बनाने का नारा दिया गया है।

भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकास के मंत्र के साथ हम गुजरात, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में रिकार्ड जीत दर्ज करेंगे। हम गुजरात को भाजपायुक्त और हिमाचल प्रदेश एवं कर्नाटक को कांग्रेस मुक्त करेंगे। भाजपा ने अपने अभियान के केंद्र में युवाओं और दलित समेत समाज के कमजोर वर्गो के सशक्तिकरण एवं विकास को रखा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हर राज्य के लिए अब तक की सबसे बड़ी जीत का लक्ष्य रखा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विभिन्न राज्यों के भाजपा सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं और सरकार की जन कल्याण योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने पर जोर दे रहे हैं। बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक चुनाव होने वाले हैं जबकि कनार्टक में चुनाव अगले साल होंगे। त्रिपुरा में चुनाव अगले साल के प्रारंभ में होंगे। गुजरात में भाजपा 19 साल से सत्ता में है और लम्बे अरसे बाद पहली बार नरेन्द्र मोदी के चेहरे के बिना पार्टी चुनाव में उतरेगी। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा ने मिशन 150 का लक्ष्य बनाया है। हुसैन ने कहा कि गुजरात ने नरेन्द्र मोदी को कई बार मुख्यमंत्री बनाया और आज उसी गुजरात के मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। पूरे देश में नरेन्द्र मोदी को जनादेश मिला है। गुजरात का विकास का मॉडल लोगों के सामने हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर भाजपा गुजरात में जीत का रिकार्ड दोहरायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *